• Mon. Dec 23rd, 2024

    BCCI के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा

    BCCI

    BCCI के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बीसीसीआई प्रमुख चयनकर्ता पद से इस्‍तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्‍तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्‍होंने इसे स्‍वीकार कर लिया है।

    हाल ही में एक न्यूज चैनल ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कई खुलासे किए। इस दौरान चेतन शर्मा ने सौरव गांगुली और विराट कोहली के विवाद से लेकर खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लगाने तक के राज खोले। चेतन शर्मा ने ये भी बताया था कि कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या उनके घर पर आया करते थे।

    Chetan Sharma
    चेतन शर्मा

    बीसीसीआई की तरफ से साफ हो गया था कि चेतन शर्मा के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चेतन शर्मा को अपना पक्ष रखने का मौका जरूर दिया जाएगा, लेकिन उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा।

    भारतीय क्रिकेट के लिए मुसीबत इसलिए है क्योंकि चयनकर्ताओं ने अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसा होना ही था, लेकिन अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

    Share With Your Friends If you Loved it!