• Wed. Jan 22nd, 2025

    फीफा वर्ल्ड कप के बीच ब्राजीलियन स्टार खिलाड़ी पेले अस्पताल में भर्ती, कैंसर से जूझ रहे

    ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार पेले को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह कैंसर से पीड़त हैं। उनका इलाज चल रहा है। पेले की बेटी केली नैसिमेंटो  पिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी की कोई स्थिति नहीं है। 

    केली नैसिमेंटो ने कहा, “मेरे पिताजी के स्वास्थ्य के बारे में आज मीडिया में बहुत सी चिंताएं हैं। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। कोई आपात स्थिति नहीं है।” वहीं, ईएसपीएन ब्रासिल ने बताया कि पेले को सामान्य सूजन के साथ अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कई टेस्ट किया गया है। 

    सितंबर 2021 में हुआ था ऑपरेशन

    गौरतलब है कि 82 साल के पेले को कैंसर हो गया था। सितंबर 2021 में उनके कोलन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद से वह नियमित रूप से इलाज के लिए अस्पताल में आते-जाते रहे हैं। पेले को दुनिया के सबसे अच्छे फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 1958 के विश्व कप में 17 साल की उम्र में उन्होंने वैश्विक परिदृश्य पर धमाका किया था। 

    Share With Your Friends If you Loved it!