चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां 16 फरवरी को टीम इंडिया ने अपना पहला अभ्यास किया. टीम इंडिया को अभ्यास के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ट्रेनिग के दौरान चोटिल हो गए थे. हार्दिक पांड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पांड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए. पहले दिन लगा कि पंत की चोट बड़ी नहीं है, लेकिन दूसरे अभ्यास में पंत को संघर्ष करते देखा गया.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को रविवार को ट्रेनिंग के दौरान एक हल्की चोट का सामना करना पड़ा. नेट सेशन के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एक जोरदार शॉट ने पंत के घुटने पर चोट पहुंचाई, जिसके बाद उन्हें थोड़ी तकलीफ महसूस हुई. चोट लगने के बाद ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया, हालांकि उन्होंने अपना अभ्यास जारी रखा और स्थिति को गंभीर नहीं बताया गया. टीम के सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उनकी स्थिति का आकलन किया, लेकिन किसी गंभीर चोट की आशंका नहीं जताई गई है.
Also Read: दिल्ली-बिहार से तिब्बत तक 17 घंटे में 10 भूकंप, आखिर जमीन के अंदर क्या गतिविधि चल रही है?
चैंपियंस ट्रॉफी: ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर आई अपडेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया. उन्होंने विकेटकीपिंग और फील्डिंग अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे. ऋषभ पंत की चोट भारत के लिए झटका साबित हो सकती है. हालांकि, इससे प्लेइंग इलेवन का समीकरण बिगड़ेगा ऐसा नहीं लगता, क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल भारत के नंबर-एक विकेटकीपर चॉइस हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की जीत के बाद गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर संकेत दिए थे वो ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है. गौतम गंभीर ने कहा था,”राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते.”
Also Read: समय रैना को साइबर सेल का बड़ा झटका, वीडियो कॉल पर बयान से इनकार
केएल राहुल कर रहे ‘तैयारी’
फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया. अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया.
32 वर्षीय केएल राहुल अभ्यास के दौरान अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया. पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था.
Also Read: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज
[…] […]
[…] Also Read : चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम को एक … […]