• Wed. Nov 6th, 2024

    Commonwealth Games Day 5 updates: बैडमिंटन, लॉन बाल सहित इन खेलों में भारत रखेगा मेडल की दावेदारी

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क Commonwealth Games Day 5 updates: कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिहाज से बेहद खास होने वाला है। चौथे दिन भारत ने 3 मेडल जीतकर अपने मेडलों की संख्या को 9 कर लिया। चौथे दिन भारत ने जूडो में एक सिल्वर और एक ब्रोंज के अलावा वेटलिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीता था। इसके अलावा चौथे दिन भारत बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बाल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पहले ही पक्का कर चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन वह इन इवेंट में मेडल के रंग को बदलने के इरादे से उतरेगा। भारत, लॉन बाल इवेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में भारत के पास एकबार फिर से गोल्ड जीतने का मौका है।  भारत अपने 5वें दिन की शुरुआत दोपहर 1 बजे लॉन बाल के इवेंट से करेगा जहां वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।

    भारत के लिए 5वें दिन गोल्ड मेडल मैच

    लॉन बाल इवेंट (शाम 4.15 बजे)

    भारत बनाम साउथ अफ्रीका

    टेबल टेनिस (शाम 6 बजे)

    भारतीय मेंस टीम सिंगापुर से खेलेगी।

    बैडमिंटन, मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल (रात 10 बजे)

    भारत बनाम मलेशिया

    इसके अलावा भारत वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, बॉक्सिंग और स्वीमिंग जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी रखेगा। वेटलिफ्टिंग में भारत पहले ही 7 मेडल जीत चुका है। 5वें दिन वेटलिफ्टिंग में 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम यादव, 96 किलोग्राम भारवर्ग में विकास ठाकुर और 87 किलोग्राम भारवर्ग में उषा बनुर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!