• Mon. Dec 23rd, 2024

    South Africa क्रिकेट टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का बड़ा खतरा, जानिए क्या हैं पूरे समीकरण

    Cricket World Cup Qualification: साउथ अफ्रीका की टीम पर आगामी विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम की डायरेक्ट एंट्री की राह बंद हो गई है और उसे क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा।

    HIGHLIGHTS

    • साउथ अफ्रीका की टीम के पास अच्छे खिलाड़ी, लेकिन आंकड़ें हैं खराब
    • पॉइंट्स टेबल में 11वें स्थान पर है साउथ अफ्रीका
    • वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी अफ्रीकी टीम को डायरेक्ट एंट्री

    Cricket World Cup: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस वक्त काफी मजबूत टीमों में से एक है। टीम के पास डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एडेन मारक्रम समेत कई बड़े खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी ऐसे हैं जो कई मौकों पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। लेकिन अगर आंकड़ों की बात करें तो यह खिलाड़ी जरूर मैच विनर हैं लेकिन टीम असल में मैच ज्यादा जीत नहीं पा रही। हाल ही में भारत के खिलाफ पहले टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज में टीम को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

    अब इन लगातार हार का खामियाजा टीम को आगामी वर्ल्ड कप से बाहर होने तक भुगतना पड़ सकता है। हालांकि, अभी टीम के लिए सीधे मेन राउंड में एंट्री के समीकरण खराब हुए हैं। लेकिन क्वालीफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर टीम मेन राउंड में जगह बना सकती है। जी हां, हम बात आगामी वर्ल्ड कप की कर रहे हैं। इसके लिए इस बार 13 टीमों को पॉइंट्स टेबल में रखा गया है जिसमें से टॉप 8 टीमें सीधे मेन राउंड में जगह बना लेंगी। इसमें अगर होस्ट नेशन टॉप-8 में है तो ठीक वरना वो जिस स्थान पर भी होगा उसके समेत 9 टीमें भी सीधे मेन राउंड में जा सकती हैं। होस्ट नेशन को यह स्पेशल राइट मिलता है।

    साउथ अफ्रीका को नहीं मिलेगी डायरेक्ट एंट्री

    अब आप सोच रहे होंगे कि हम बात किस वर्ल्ड कप की कर रहे। आपको बता दें कि, भारत में अगले साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए इस सूची में मौजूदा सभी 13 टीमों द्वारा मौजूदा समय खेली जा रहीं वनडे सीरीज क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेल रही हैं। भारत मौजूदा समय में टॉप पर है और अगर टॉप 8 में नहीं भी होता तो सीधा क्वालीफाई कर जाता। फिलहाल इस सूची की टॉप 8 टीमें ही सीधे वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जाएंगी। साउथ अफ्रीका की टीम इस टैली में 11वें स्थान पर है और अब उसकी सीधी एंट्री की राह बंद हो चुकी है।

    अफ्रीका ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी

    बता दें कि निचले स्थान की पांच टीमें दो साल की सुपर लीग क्वालिफिकेशन अवधि के बाद टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ सीरीज के बाद 16 मैचों में मात्र पांच जीत के साथ 11वें स्थान पर है। केवल जिम्बाब्वे (12वें) और नीदरलैंड (13वें) ही टेबल में दक्षिण अफ्रीका से पीछे हैं। साउथ अफ्रीका ने अगले साल घरेलू टी20 लीग के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज छोड़ दी थी जिससे इस टीम को 30 सुपर लीग अंक गंवाने पड़े। यह उनके लिए खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा रहा। हाल ही में अफ्रीका ने इंग्लैंड से इंग्लैंड में सीरीज 1-1 से बराबरी पर खेली लेकिन इससे उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में मौजूदा हालात यही कहते हैं कि इस टीम को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलने के बाद ही वर्ल्ड कप में एंट्री मिल पाएगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!