• Thu. Jan 23rd, 2025

    धोनी की टीम फाइनल में खेलेगी पांचवें खिताब के लिए

    csk

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। उसने मंगलवार (23 मई) को क्वालिफायर-1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। चेन्नई की चार मैचों में गुजरात पर यह पहली जीत है। इससे पहले तीनों मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। धोनी अब पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए रविवार (28 मई) को मैदान पर उतरेंगे।

    csk

    गेंदबाजों ने चेन्नई को गुजरात पर दिलाई पहली जीत

    कप्तान हार्दिक पांड्या आठ, मोहम्मद शमी पांच, डेविड मिलर चार और राहुल तेवतिया तीन रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नाबाद सात रन बनाए। दर्शन नालकंडे खाता नहीं खोल सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली।

    csk's player ruturaj gaikwad

    गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए बनाए सर्वाधिक रन

    चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन बनाए।

    Share With Your Friends If you Loved it!