महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। उसने मंगलवार (23 मई) को क्वालिफायर-1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। चेन्नई की चार मैचों में गुजरात पर यह पहली जीत है। इससे पहले तीनों मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। धोनी अब पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए रविवार (28 मई) को मैदान पर उतरेंगे।
गेंदबाजों ने चेन्नई को गुजरात पर दिलाई पहली जीत
कप्तान हार्दिक पांड्या आठ, मोहम्मद शमी पांच, डेविड मिलर चार और राहुल तेवतिया तीन रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नाबाद सात रन बनाए। दर्शन नालकंडे खाता नहीं खोल सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली।
गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए बनाए सर्वाधिक रन
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन बनाए।