• Wed. Mar 26th, 2025

    CSK vs MI: धोनी रिव्यू सिस्टम का जादू, माही के इशारे पर गायकवाड़ ने लिया रिव्यू और बल्लेबाज हुआ आउट

    Dhoni

    मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में नूर अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने 4 विकेट झटके. उनकी मिस्ट्री स्पिन के आगे मुंबई के बल्लेबाज टिक नहीं सके और टीम केवल 155 रन ही बना पाई. इसके बाद चेन्नई ने 6 विकेट गंवाकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

    Also Read: विश्व : दक्षिण गाजा से उत्तर गाजा की यात्रा नहीं कर सकेंगे फिलिस्तीनी लोग

    इस मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, धोनी बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि DRS को ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ क्यों कहा जाता है.

    धोनी रिव्यू सिस्टम ने फिर किया कमाल, गेंदबाज भी रह गए हैरान

    मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक बार फिर धोनी का कमाल देखने को मिला. जिसे देखकर गेंदबाज नाथन एलिस एक पल के लिए हैरान रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है. दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जब नाथन एलिस की गेंद पर बैटर मिचेल सेंटनर के पैड पर लगी तो गेंदबाज ने LBW की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. लेकिन गेंदबाज यह मानने को तैयार नहीं था.

    Also Read: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर तेलंगाना में सियासी विवाद, कांग्रेस हुई घिरी

    ऐसे में नाथन एलिस धोनी के पास गए और DRS लेने की अर्जी डाली. धोनी ने गेंदबाज की ओर देखकर थोड़ा सोचा और फिर अपने कप्तान ऋतुराज को अंपायर की ओर इशारा करके DRS लेने के लिए कहा. इसके बाद मैदानी अंपायर ने DRS लिया और निर्णय को थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया. वहां फिर थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में देखा और पता लगा कि गेंद स्टंप पर जाकर लगेगी

    Also Read: ओरल हेल्थ डे: मुंह की सफाई न करने से हृदय रोग और कैंसर हो सकते हैं

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “CSK vs MI: धोनी रिव्यू सिस्टम का जादू, माही के इशारे पर गायकवाड़ ने लिया रिव्यू और बल्लेबाज हुआ आउट”
    1. Hey there! I know this is somewhat off topic but I was
      wondering which blog platform are you using for this website?
      I’m getting fed up of WordPress because I’ve had
      issues with hackers and I’m looking at options for another platform.
      I would be fantastic if you could point me in the direction of a good platform.

    2. I was suggested this website by my cousin. I am not sure
      whether this post is written by him as nobody else
      know such detailed about my trouble. You are incredible!
      Thanks!

    Comments are closed.