• Thu. Apr 3rd, 2025

    IPL 2025: जोश में होश खोना दिग्वेश राठी को पड़ा महंगा, BCCI ने लगाया जुर्माना एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा

    digvesh

    IPL 2025: जोश में होश खोना दिग्वेश राठी को पड़ा महंगा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जोश में आकर अनुचित व्यवहार करना भारी पड़ गया. मुकाबले के दौरान उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया, लेकिन जब आर्या पवेलियन लौट रहे थे, तब दिग्वेश ने अनुचित तरीके से जश्न मनाया, जिसे खेल भावना के खिलाफ माना गया.

    Also Read: वायु सेना इंजीनियर की हत्या: चोरी थी मकसद, तो दो हथियार क्यों?

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करते हुए दिग्वेश पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा है.

    जोश में अनुशासन भूले दिग्वेश, BCCI ने लगाया जुर्माना

    दिग्वेश ने किया आईपीएल के आचार संहिता का उल्लंघन: प्रियांश जब आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे तो दिग्वेश ने उन्हें लेटर राइटिंग का इशारा किया था. बीसीसीआई ने इसे आईपीएल के आचार संहिता का उल्लंघन माना और दिग्वेश पर जुर्माना लगाया. पंजाब किंग्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.

    आईपीएल ने बयान में बताया, दिग्वेश ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.5 के लेवल एक के आरोप और मैच रेफरी द्वारा लगाए जुर्माने को स्वीकार किया. लेवल एक के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.

    Also Read: गजरात में पटाखा फैक्ट्री बॉयलर फटने से 17 MP श्रमिकों की मौत

    लखनऊ ने इस मुकाबले में पंजाब के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की पारी के तीसरे ओवर के दौरान दिग्वेश ने शॉर्ट गेंद की जिस पर प्रियांश आउट हो गए.

    शार्दुल ठाकुर ने प्रियांश का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया था। प्रियांश ने नौ गेंदों पर आठ रन बनाए थे. इसी के बाद दिग्वेश ने विवादित तरीके से जश्न मनाया। मालूम हो कि दिग्वेश और प्रियांश दिल्ली टी20 लीग में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.

    Also Read : नोएडा में लेम्बोर्गिनी से टक्‍कर मारने वाला ब्रोकर, कार का मालिक यूट्यूबर

    Share With Your Friends If you Loved it!