• Mon. Dec 23rd, 2024

    इंग्लैंड ने 142 रनों से जीता मुकाबला, वेस्टइंडीज को बुरी तरह से धोया

    इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने एंटीगुआ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Womens Team) को 142 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 165 रन पर ही सिमट गई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और 39 रन तक ही दो विकेट गिर गए। टैमी ब्यूमोंट ने 33 रनों की पारी खेली लेकिन एलिस कैप्सी और सोफिया डंकले ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नताली सीवर ने 96 गेंद पर 90 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाल लिया। डेनियल व्याट ने मिडिल ऑर्डर में उनका अच्छा साथ दिया और 60 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। यही वजह रही कि टीम 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की तरफ से एफी फ्लेचर ने 2 विकेट लिए।

    इंग्लैंड की गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा

    टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। कप्तान हीली मैथ्यूज ने ओपनिंग करते हुए 32 गेंद पर 34 रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर में कायसा नाइट ने 61 गेंद पर 39 रनों की धीमी पारी खेली और इसी वजह से टीम काफी दबाव में आ गई। टीम की सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी हासिल नहीं कर पाईं। इंग्लैंड की तरफ से शार्लोट डीन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 9 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तीन मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अगला मैच जीतकर वो सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!