• Sat. Jan 25th, 2025

    रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर फेल, बल्ले से निकले केवल 3 रन यशस्वी का भी बेड़ा गर्क

    Yashashvi

    रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए बल्ले से फ्लॉप नजर आए। मुंबई का सामना जम्‍मू एंड कश्‍मीर के खिलाफ 23 जनवरी से हो रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए।

    8 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी 4 रन बनाकर चलते बने और 19 गेंदों का सामना करते हुए रोहित के बल्ले से केवल 3 रन निकले।रोहित इस तरह रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर फिसड्डी साबित हुए। उन्होंने इससे पहले साल 2015 में यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अब रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

    Also Read: मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की स्थिति बेकाबू

    रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी में पहला मैच: ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ शानदार आगाज

    रोहित शर्मा ने 2006-07 सीजन में बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उन्होंने 48 गेंदों में 21 रन बनाए और 9 ओवर गेंदबाजी की थी। यह मैच ड्रॉ हुआ था। अपने डेब्यू सीजन में रोहित ने कुल 8 मैच खेले, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा और उन्होंने 531 रन बनाए।बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खेल 2006-7 सीजन में बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था। उस मैच में उन्होंने एक बार बैटिंग की थी और 48 गेंदों में रोहित ने 21 रन बनाए थे। रोहित ने अपने पहले रणजी मैच में 9 ओवर गेंदबाजी भी की थी। उनका पहला मैच ड्रॉ रहा था। पहले डेब्यू सीजन में रोहित ने कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें एक शतक शामिल रहा। उन्होंने बल्ले से 8 मैचों में 531 रन बनाए थे।

    Also Read: U19 Women’s T20 World Cup: India maintain unbeaten streak, qualify for Super 12

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर फेल, बल्ले से निकले केवल 3 रन यशस्वी का भी बेड़ा गर्क”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *