• Tue. Nov 5th, 2024

    भारत-श्रीलंका सीरीज स्टेडियम में देख पाएंगे फैंस

    श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज का पहला मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों की उपस्थिति के खेला जाएगा। भारत-श्रीलंका सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

    भारत-श्रीलंका सीरीज चुनाव के कारण नहीं दी जा रही लखनऊ में एंट्री


    दरअसल, 23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण के चुनाव हैं। इसी कारण से लखनऊ में होने वाले पहले टी-20 मैच में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को उत्तर-प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रदीप गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिले निर्देश के अनुसार, 24 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित मुकाबला बिना दर्शकों के होगा।

    धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को हैं मैच, टिकट बिक्री शुरू


    धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इनमें 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की अनुमति दी गई है। इन मैचों के लिए शनिवार से टिकट बिक्री शुरू हो गई है। 750 रुपये वाली सभी टिकट एक ही दिन में बिक चुकी है। अब 1000 रुपए से ऊपर कीमत वाली टिकट ही बची हुई हैं। उनकी बिक्री पेटीएम पर चल रही है।

    दो दिन तक क्वारैंटाइन में रहेंगी टीमें
    टीम इंडिया सोमवार शाम को लखनऊ पहुंच गई। टीम को होटल हयात में ठहराया गया है। वहीं,

    श्रीलंका की टीम मंगलवार सुबह लखनऊ पहुचेगी। श्रीलंकाई टीम के ठहरने के लिए ताज होटल में इंतजाम किया गया

    भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने आज ही घोषित की है अपनी टी-20 टीम
    भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने आज ही अपनी टीम घोषित की है। टीम

    की कमान दसुन शनाका के हाथ में है। वहीं, चरिथ असालांका को उपकप्तान बनाया गया हैं। श्रीलंकाई

    टीम में छह स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!