• Mon. Dec 23rd, 2024

    World Cup 2023: मैच के दौरान फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में मिलेगी मुफ्त कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न

    Wankhede Stadium

    भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप के प्रति फैंस का उत्साह बेहद उच्च है, और अधिकांश मैचों में स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों की भारी भीड़ दिख रही है। इस उत्साह को देखते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यहाँ की जानकारी के अनुसार, मुंबई 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच का मेजबान बनेगा।

    Also Read: पवार और आंबेडकर के बीच मीटिंग सिर्फ एक चाय पर बैठक थी: रामदास आठवले

    इस स्टेडियम में फैंस को अपने टिकट काउंटर पर दिखाने होंगे और उस पर मुहर लगने के बाद उन्हें मुफ्त पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक दी जाएगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अमोल काले ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- ”मैंने विश्व कप देखने आने वाले सभी फैंस को एक बार पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा था।”

    Also Read: भारतीय क्रिकेट को सदमा, दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन

    Cold Drink and Popcorn

    वानखेड़े स्टेडियम में मुफ्त पॉपकॉर्न और कोक

    ”यह नॉन हॉस्पिटैलिटी एरियाज के लिए होगा। एक बार जब उनके टिकटों पर मुहर लग जाएगी, तो हर फैन को मुफ्त पॉपकॉर्न और कोक दी जाएगी। इसका खर्च एमसीए वहन करेगा। हम इसकी शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका मैच से करेंगे और सेमीफाइनल तक ऐसा ही किया जाएगा। एमसीए एपेक्स सदस्य प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।”

    Also Read: अग्निवीर के बलिदान पर परिवार को मिलेगी एक करोड़ ज्यादा की सहायता राशि

    काले ने यह भी कहा कि एमसीए 1 नवंबर को मुंबई में भारत-श्रीलंका मैच से पहले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करेगा। एमसीए ने इस साल की शुरुआत में तेंदुलकर को सम्मानित करने का फैसला किया था। उनकी आदमकद प्रतिमा महाराष्ट्र के अहमदनगर के जाने-माने कलाकार ने तैयार की है। अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा पर काम कर रहे हैं। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वानखेड़े में खूब रन बनते हैं। ऐसे में इस मैदान में फैंस कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते हुए मैच को एंजॉय कर पाएंगे।

    Also Read: सरकार ने तांबे के उत्पादों, ड्रम, टिन कंटेनर के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंड तय किए

    Share With Your Friends If you Loved it!