गुजरात की पहली हार सोमवार को गुजरात और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में SRH ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुजरात इस सीजन पहला मैच हारा। इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार लॉकी फर्ग्यूसन रहे।
गुजरात की पहली हार : पावर प्ले के आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन की खराब बॉलिंग
फर्ग्यूसन ने मैच में 4 ओवर में 46 रन दे दिए। वे काफी खर्चीले रहे और 12 की इकॉनमी से रन लुटाए। पावर-प्ले में जब बाकि गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे, तब फर्ग्यूसन ने छठे ओवर में चार चौके दे दिए। पिछले तीन मैच में गुजरात की जीत में इस खिलाड़ी का अहम योगदान था, लेकिन SRH के खिलाफ गेंद से उनका वो कमाल नहीं नजर आया। 5 ओवर तक केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा सेट नहीं हुए थे। वे काफी संभलकर खेल रहे थे।
हार्दिक ने लॉकी को गेंदबाजी सौंपी ताकि वो विकेट निकालकर दें। हार्दिक का ये दांव उलटा पड़ गया और अभिषेक शर्मा ने पावर-प्ले के आखिरी ओवर में 4 चौके जड़ दिए। इसके बाद दोनों बल्लेबाज सेट हो गए। अभिषेक ने मैच में 42 और कप्तान विलियमसन ने 57 रन बनाए।
हार्दिक ने दोबारा किया याद और लॉकी ने किया निराश
विकेट की तलाश कर रही गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 16वें ओवर में एक बार फिर फर्ग्यूसन को याद किया, लेकिन गुजरात की टीम को यहां भी निराशा हाथ लगी। फर्ग्यूसन के इस ओवर में विलियमसन ने एक छक्का और एक चौका जड़ दिया। उनको कोई विकेट भी नहीं मिला।
18वें ओवर में भी फर्ग्यूसन ने और खराब गेंदबाजी की और 15 रन दे दिए। इस बार पूरन ने
उनको एक छक्का और एक चौका लगाया। टीम को इस खिलाड़ी से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, लॉकी
वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
गुजरात ने 163 रन का टारगेट दिया था
गुजरात ने SRH के सामने 163 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर
हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन (57) टॉप स्कोरर रहे। SRH की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत
है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले है, जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं। वहीं
गुजरात टाइटन्स की लगातार तीन जीत के बाद ये पहली हार रही।
इससे पहले GT ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे
ज्यादा नाबाद 50 रन की पारी खेली। SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से खाते में
2-2 विकेट आए थे।