• Thu. Jan 23rd, 2025

    गुकेश FIDE रैंकिंग में चौथे स्थान पर, एरिगैसी को पीछे छोड़ा

    D. Gukesh

    विश्व चैंपियन डी गुकेश ने लगातार नई उपलब्धियां हासिल करते हुए गुरुवार को फिडे (विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था) की ताजा रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया। टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में गुकेश ने जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराते हुए 3.5 अंक तक पहुंचकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उनके बेहतरीन खेल और तकनीकी कौशल का एक और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

    Also Read: Push-Pull Technology in Indian Railways: Transforming the Future of Train Travel

    हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न को प्राप्त करने वाले गुकेश के अब 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि पिछले कुछ समय से भारत के नंबर एक खिलाड़ी रहे एरिगैसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ निर्विवाद रूप से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद अमेरिका के दो खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा (2802) और फैबियानो कारुआना (2798) का नंबर आता है।

    Also Read: जलगांव रेल हादसे की डराने वाली तस्वीरें, ट्रेन में फैली अफवाह ने निगल लीं 13 जानें

    गुकेश ने डिंग लिरेन को हराकर जीता था विश्व खिताब

    गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था। एरिगैसी पिछले साल सितंबर में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इसके बाद दिसंबर में अपनी सर्वोच्च रेटिंग 2801 हासिल की थी। वह 2800 या इससे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।

    Also Read: Ex-Army Officer Kills Wife, Cooks & Dumps Body in Hyderabad Lake

    टाटा स्टील टूर्नामेंट में अभी आठ दौर बाकी

    टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है। गुकेश दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ हमवतन आर प्रज्ञानंद और उज़्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। प्रज्ञानंद ने नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम के साथ ड्रॉ खेला, जबकि अब्दुसात्तोरोव ने एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी जोर्डन वान फॉरेस्ट को हराया।

    Also Read: कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अनोखा बदला: गेट पर किया काला जादू, सोशल मीडिया पर उड़े मज़ाक

    प्रज्ञानंद और अब्दुसत्तोरोव संयुक्त बढ़त पर

    पांचवें दौर के बाद प्रज्ञानंद और अब्दुसत्तोरोव दोनों चार-चार अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं, जबकि गुकेश स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ उनसे केवल आधा अंक पीछे हैं। फेडोसीव ने अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना को हराया। एरीगैसी ने जहां हमवतन मेंडोंका से ड्रॉ खेला, वहीं पी हरिकृष्णा भी गत चैंपियन चीन के वेई यी के खिलाफ अपने काले मोहरों से कुछ खास नहीं कर सके।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “गुकेश FIDE रैंकिंग में चौथे स्थान पर, एरिगैसी को पीछे छोड़ा”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *