जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया ये बड़ा एलान
पर्थ, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने 146 रन से जीत लिया। इस जीत के बाद चार टेस्ट मैच की ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
इससे पहले भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रन से जीत दर्ज़ की थी। पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बड़ा एलान किया है। सीए ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान किया है।
आखिरी दो टेस्ट के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सीए ने अंतिम दोनों मैचों के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीए ने उन्हीं 13 सदस्यों पर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए भरोसा जताया है।
ये हैं ऑस्ट्रेलिया के वो 13 खिलाड़ी
एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाज़ा, ट्रेविस हेड, टिम पेन, मिचेल मार्श, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पीटर हैंड्सकॉम्ब और पीटर सिडल।
ऐसी बढ़ी भारत की मुश्किलेंं
एरॉन फिंच के अंगुली में चोट लगने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि हो सकता है कि वो तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाएं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुनकर इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद शमी की एक गेंद पर फिंच चोटिल हो गए थे। अंगुली में लगी इस चोट की वजह से वो रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे, हालांकि अगले दिन वो बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और पहली ही गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे।
कब होगा तीसरा और चौथा टेस्ट
तीसरा टेस्ट- 26 दिसंबर 2018 – मेलबर्न (बॉक्सिंग-डे टेस्ट)
चौथा टेस्ट- 03 जनवरी 2019- सिडनी
Comments are closed.