• Sun. Apr 13th, 2025

    चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी, IPL फिर हुआ शर्मसार! पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

    csk_vs_pbks

    IPL 2025 Betting: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स मैच के दौरान सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    Betting Racket IPL 2025: IPL 2025 के दौरान सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. बीते मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी. इसी मैच के दौरान दिल्ली में सट्टेबाजी हो रही थी, जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान नरेला के स्वतंत्र नगर में सट्टा खेला जा रहा था. पुलिस ने आरोपितों से 20 हजार नकद और 5 मोबाइल फोन समेत कई चीजें जब्त की हैं.

    Also read:सोना 56,000 रुपये होगा? जानिए इसकी वजह

    न्यूज एजेंसी ANI में छपी एक रिपोर्ट अनुसार नरेला स्थित स्वतंत्र नगर से दिल्ली पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को रंगेहाथ पकड़ा है. इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो सट्टेबाजी में पैसे के लेन-देन का हिसाब रख रहा था. वहीं तेजिंदर सिंह उस कम्यूनिकेशन बॉक्स को ऑपरेट कर रहा था, जिससे कई सारे मोबाइल फोन कनेक्ट थे.


    Also read:Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’

    IPL 2025 सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़: दिल्ली पुलिस ने बरामद किए मोबाइल, नकदी और कम्यूनिकेशन डिवाइस

    उनसे 5 मोबाइल फोन, 500-500 के नोटों में 20 हजार नकद, एक कम्यूनिकेशन बॉक्स भी जब्त किया है, जिसे डब्बा कहा जा रहा था और उससे एक माइक भी कनेक्ट था. एक डायरी भी जब्त हुई है, जिसमें सट्टेबाजी का हिसाब लिखा जा रहा था और एक एलईडी टीवी भी मिला है. बता दें कि IPL 2025 के दौरान दिल्ली पुलिस का स्पेशल स्टाफ सट्टेबाजी को रोकने के लिए काफी सक्रिय है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से भी एक सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

    Also read:2 अप्रैल से टैरिफ लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, भारत पर क्या होगा असर, कनाडा-मेक्सिको ने दिया ये जवाब

    8 अप्रैल की शाम एक व्यक्ति ने अपना नाम गुप्त रखते हुए पुलिस को सट्टेबाजी की जानकारी दी थी. पुलिस को यह जानकारी 8 अप्रैल को चेन्नई-पंजाब मैच शुरू होने से करीब एक घंटा पहले ही मिल गई थी. इस व्यक्ति ने बताया कि मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए सट्टेबाजी गिरोह चलाया जा रहा है. यह जानकारी सच निकली और पुलिस ने उसी रात करीब 10:40 के समय पर रेड कर दी.

    Also read:बॉलीवुड का धमाकेदार महीना रहेगा अप्रैल 2025, सनी देओल, अक्षय कुमार और संजय दत्त ला पाएंगे बॉक्स ऑफिस पर रौनक

    Share With Your Friends If you Loved it!