• Mon. Feb 24th, 2025

    चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

    virat

    मैच नया, नतीजा पुराना. बीते डेढ़ दशक में दो मौकों को छोड़कर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के नतीजे देखे जाएं तो ये लाइन बिल्कुल सटीक साबित होती है.चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन और 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान से मुकाबले में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद लगाई गई. लेकिन मीडिया में चल रही महा-मुकाबले जैसी तमाम बातें सिर्फ मैच से पहले तक ही टिक पाई.

    Also read:IND vs BAN: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान के रूप में अद्वितीय उपलब्धि से चकित हुआ क्रिक

    विराट कोहली ने ना सिर्फ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि दुबई में खेले गए मुकाबले भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से मिले 242 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

    Also read:विजयी शुरुआत के बावजूद भारत टॉप पर नहीं पहुंचा, इस कारण प्वाइंट्स टेबल में रह गया पीछे

    टीम इंडिया के लिए दो बड़े पॉजिटिव रहे. विराट कोहली ने इस मुकाबले के जरिए ना सिर्फ फॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को और मजबूत कर लिया.

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने दिलाई तेज शुरुआत

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए पर शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेली.

    Also read:कुरुक्षेत्र: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

    पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन था. 17.1 ओवर में ही टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 100 के आंकड़े को पार कर लिया था. हालांकि अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बेहद शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड किया और गिल 46 रन बनाकर आउट हुए.विराट कोहली दूसरे छोर पर मजबूती से डटे रहे और 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली. विराट कोहली की पारी में सात चौके शामिल रहे. विराट कोहली टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे.

    Also read:भारतीय टीम दुबई में धुआंधार आगाज को तैयार, ‘रोहित ब्रिगेड’ करेगी बांग्ला शेरों का हौसला पस्त

    पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुए. शाहीन अफरीदी को दो विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 9 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से 74 रन खर्च कर दिए.

    Also read:विनीत कुमार सिंह ने कहा, “अब लोग बिना नाम पूछे पहचानेंगे,” ‘छावा’ से

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *