• Tue. Sep 17th, 2024

    हैदराबाद और पंजाब का मुकाबला ड्रॉ,पंजाब के लिए एक बार फिर गिल का बल्ला चला.

    Byadmin

    Dec 26, 2018
    Shubhman Gill

    रणजी ट्रॉफी 2018: पंजाब के लिए एक बार फिर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला चला। उन्होंने 154 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मंदीप सिंह ने 41 रनों का योगदान दिया। अनमोलप्रीत सिंह ने 40 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से सिराज ने चार विकेट अपने नाम किए और हैदराबाद और पंजाब का मुकाबला ड्रॉ ।

    Punjab_Team

    रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में हैदराबाद और पंजाब का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मेजबान टीम ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की टीम आखिरी दिन आठ विकेट के नुकसान पर 324 रन ही बना सकी और 14 रनों से जीत से चूक गई। पंजाब की टीम आखिरी दिन आठ विकेट के नुकसान पर 324 रन ही बना सकी और 14 रनों से जीत से चूक गई ।

    बिहार की जीत

    आशुतोष अमन और विवेक कुमार के पांच-पांच विकेटों की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को नागालैंड को 273 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बिहार ने पहली पारी में 150 रन का स्कोर बनाया था जबकि नागालैंड ने पहली पारी में 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन बिहार ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 505 रन का विशाल स्कोर बनाकर नागालैंड के सामने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में नागालैंड की टीम 173 रन पर आलआउट हो गई।

    हिमाचल ने तमिलनाडु को हराया

    हिमाचल प्रदेश ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के चौथे एवं आखिरी दिन मंगलवार को तमिलनाडु को नौ विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश को जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य मिला था।

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.