• Thu. Feb 13th, 2025
    shubhman gill

    भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उनकी इस बेहतरीन पारी का असर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भी देखने को मिला, जहां उन्हें महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है. गिल की शानदार फॉर्म और लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते उन्होंने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. अब वह दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उनकी इस सफलता से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह और खुशी की लहर है.

    Also read: छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष्ट्र में दो तिहाई टिकट बिके

    शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

    शुभमन गिल वनडे रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG ODI Series) तीसरे वनडे में शतक लगाने का फायदा मिला है. वो पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गए हैं. अहमदाबाद में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया है. इस भिड़ंत में गिल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके चलते उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Ranking) अब भी तीसरे स्थान पर विराजमान हैं.

    भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच से पूर्व बाबर आजम के 786 रेटिंग प्वाइंट्स थे, वहीं शुभमन गिल के 781 प्वाइंट्स थे. बुधवार को भारत-इंग्लैंड के साथ-साथ ट्राई सीरीज में पाकिस्तान बनाम दक्षिण (PAK vs SA) मैच भी खेला गया. एक तरफ गिल ने 112 रन बनाए, मगर बाबर आजम केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर आजम के सस्ते में आउट होने से भी गिल को रैंकिंग में फायदा मिला है.

    Also read: विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बने एशिया के नंबर वन बल्लेबाज

    टॉप-10 में चार भारतीय

    एक तरफ शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली छठे स्थान पर कायम हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 60.33 के औसत से 183 रन बनाए हैं. इस बढ़िया प्रदर्शन के कारण ही उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है.

    Also read: भारत आगमन का यही सही अवसर: भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी

    वनडे में नंबर-1 है टीम इंडिया

    भारत-इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हुई थी. पहला मैच नागपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया चार विकेट से विजयी रही थी. उसके बाद दूसरा मैच कटक में खेला गया, जो रोहित शर्मा की 119 रनों की शतकीय पारी के कारण चर्चाओं में रहा. इस भिड़ंत में भी भारतीय टीम ने 4 विकेट से बाजी मारी थी. अब अहमदाबाद में भी भारतीय टीम ने परचम लहरा दिया है. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही वनडे में दुनिया की नंबर-वन टीम है और इंग्लैंड को हराने के बाद उसका दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से अंतर बढ़ सकता है.

    Also read: सज्जन कुमार 1984 सिख दंगों में दोषी, 18 फरवरी को सजा पर बहस

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “ICC Rankings: शुभमन गिल बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *