• Mon. Dec 23rd, 2024

    विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को मिली ICC की सबसे मूल्यवान टीम में जगह

    ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए गए टी20 वर्ल्ड कप के आठवें सीजन का समापन रविवार को मेलबर्न में हो गया। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने बाजी मार ली। उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में बेन स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए संकटमोचक बने और अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

    इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को जगह मिली

    इंग्लैंड के दूसरी बार चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की तरफ से टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान भी कर दिया गया है। इसमें इंग्लैंड के चार जबकि भारत-पाकिस्तान के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर टीम में 8वें नंबर तक बल्लेबाजी के विकल्प के साथ छह गेंदबाजी ऑप्शन भी हैं।

    विराट और सूर्या मुख्य टीम में, हार्दिक 12वें खिलाड़ी

    आईसीसी की इस खास लिस्ट में इंग्लैंड से कप्तान जोस बटलर, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, तेज गेंदबाज मार्क वुड और सैम कुरेन को जगह मिली है। वहीं भारत से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है। इस टीम में पाकिस्तान से स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी टीम में रखा गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!