• Tue. Nov 5th, 2024

    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप

    T20

    टी-20 वर्ल्ड कप एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखाकर सुपरस्टार बनते हैं. इस बार भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिसपर नजर रहेगी. ऐसे में जानते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप का यह सातवां संस्करण है. सबसे पहले 2007 में टी-20 का वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भारतीय टीम विजेता बनी थी. वहीं, 2022 में इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने में सफल रही है. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखाकर सुपरस्टार बनते हैं. इस बार भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिसपर नजर रहेगी. ऐसे में जानते हैं.

    Also Read : “दो महीने तक तो मुँह धोने तक का मौका नहीं मिला…”: ऋषभ पंत

    भारत के सुपरस्टार हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेलने वाले हैं

    यशस्वी जायसवाल,(Yashasvi Jaiswal)  यूं तो भारत के सुपरस्टार हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेलने वाले हैं. जायसवाल ने अपना हुनर विश्व क्रिकेट को दिखाया है. इस बार जायलवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनपर विश्व क्रिकेट की नजर रहेगी. जायसवाल ने अबतक 17 टी20 में उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं.रोहित के साथ उनकी बल्लेबाजी देखने का मजा अलग ही है. उम्मीद है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में जायसवाल अलग ही कारनामा करके विश्व क्रिकेट को हैरान करेंगे. 

    साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स  (Tristan Stubbs) पर सबकी नजर रहेगी. धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स पर साउथ अफ्रीकी टीम ने बड़ा दांव खेला है. यह बल्लेबाज यदि क्रीज पर रूक गया तो गेंदबाजों की खैर नहीं, साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के इस सीजन में इस युवा बैटर ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. इस सीजन आईपीएल में स्टब्स ने 191 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया था. 

    Also Read : पुणे पोर्श कांड: 90 मिनट में शराब पर 48 हजार उड़ाए थे नाबालिग आरोपी ने

    नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी उस समय सुर्खियां में आए थे जब उन्होंने T20I में एक ओवर में 6 छ्क्के लगाए थे. वहीं, एशियन गेम्स में इस बैटर ने 9 गेंद पर पचासा ठोककर युवराज सिंह के द्वारा मारे गए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था दीपेंद्र सिंह ऐरी पर भी सबकी नजर रहेगी. इस बैटर ने अबतक 64 T20I मैच में 1626 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में Dipendra Singh Airee का स्ट्राइक रेट 146.75 का है

    Also Read : Govt forms three-member committee after arrest of two doctors of Sassoon Hospital in Pune Porsche crash

    Share With Your Friends If you Loved it!