भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। सिडनी के बाद सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने क्वारंटाइन की पाबंदियों का जिक्र करते हुए ब्रिसबेन ना जााने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद क्वींसलैंड सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम नियमों के हिसाब से नहीं खेलना चाहती है तो वह ब्रिसबेन ना आए। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया डर रही है और इस वजह से ब्रिसबेन नहीं आना चाहती है।
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच में खेल सकते हैं रोहित, पंत और शुभमन गिल
फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए ब्रैड हैडिन ने कहा, ‘क्रिकेट के नजरिए से देखें तो भारत गाबा क्यों जाना चाहेगा? गाबा में कोई भी नहीं जीत पाता है। ऑस्ट्रेलिया वहां पर काफी शानदार क्रिकेट खेलती है और कंगारू टीम के अलावा कोई भी वहां लंबे समय तक नहीं जीत पाया है। यहां पर काफी तरह के मूविंग पार्ट्स हैं। एक चीज यह भी है कि यह सभी खिलाड़ी काफी लंबे समय से बबल में हैं और वह शायद अब थकने लगे हैं। लेकिन, आप टेस्ट मैच को मूव नहीं करवा सकते- अगर एक राज्य में कोई भी वायरस नहीं है, क्योंकि आप क्वारंटाइन के ओवर हैं। आप ऑस्ट्रेलिया आए थे तो आप जानते थे कि क्या होने वाला है। आपको पता था कि पाबंदियां होंगी, आप जानते थे कि यह हो सकता है। हां, उनको क्वारंटाइन में रहते हुए काफी समय हो गया है, पहले आईपीएल और अब ऑस्ट्रेलिया समर। लेकिन, यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी है। मुझे लगता है कि वह गाबा में ना खेलने की कोशिश कर रहे हैं।’
इससे पहले, क्रिकबज से बात करते हुए टीम इंडिया के एक सूत्र ने कहा था, ‘अगर आप देखें, हम 14 दिन दुबई में क्वारंटाइन थे सिडनी पहुंचने से पहले और फिर 14 दिन क्वारंटाइन में रहे। इसका मतलब है कि हम लगभग एक महीने के काफी कड़े बबल में रहे, बाहर आने से पहले। हम जो नहीं चाहते हैं वह है दोबारा से क्वारंटाइन टूर के खत्म होने पर।’ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारत की टीम ने मेलबर्न में जबर्दस्त वापसी की थी और बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था।