• Mon. Dec 23rd, 2024
    IND vs AUS

    ओवल के मैदान में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है, लेकिन मोहम्मद शमी और सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उमेश यादव भी इस मैदान में कमाल कर सकते हैं। 

    कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेलना है, लेकिन इस मैदान पर भारतीय गेंदबाजों में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का दबदबा रहा है। जडेजा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स या भारतीय टीम दोनों के अहम ऑलराउंडर हैं और वह जरूरत पड़ने पर टीम को जीत, विकेट दिलाने में हमेशा आगे रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल-16 सत्र लगभग आखिरी माना जा रहा था और टीम फाइनल में लगभग हार की कगार पर खड़ी थी। ऐसे में जडेजा ने दो गेंदों में 10 रन बनाकर धोनी और टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवा दी। वह अभी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे फाइनल में भी अच्छे की आस है

    2018 में खेले थे पहली बार

    ओवल की पिच स्विंग और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को गलत साबित किया है। मौजूदा भारतीय टीम के गेंदबाजों में जडेजा ने सबसे ज्यादा दो टेस्ट मैच ओवल मैदान पर खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं। जडेजा 2018 में ओवल में पहली बार टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर में डालकर 79 रन देकर चार विकेट लिए थे, फिर दूसरी पारी में 47 ओवर कर 179 रन देकर तीन विकेट निकाले थे। इसके बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए थे तो दूसरी पारी में 50 रन खर्च करके दो विकेट लिए।

    2021 में तीन तेज गेंदबाजों ने निकाले 10 विकेट

    2021 में ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान, तीन तेज गेंदबाजों – उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज – ने कुल दस आउट में योगदान दिया। उमेश यादव ने पहली पारी में 19 ओवर में 76 रन देकर तीन विकेट और दूसरी पारी में 18.2 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर ने भी पहली पारी में 15 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट और दूसरी पारी में आठ ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 12 ओवर में 42 रन खर्च कर एक विकेट लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरी पारी में 14 ओवर में 44 रन देकर भी कोई विकेट नहीं ले सके।

    नौ साल से ओवल में नहीं खेले अश्विन

    पिछले नौ सालों से, अश्विन द ओवल में आयोजित एक टेस्ट मैच में भाग लेने में असमर्थ रहे हैं। उनका सबसे हालिया टेस्ट मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ था, जहां उन्होंने 21.3 ओवर में कुल 72 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

    2018 में शमी को दो विकेट

    तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने ओवल में पिछली बार 2018 में खेले थे और दो विकेट ले पाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर किए, 72 रन दिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाए। फिर दूसरी पारी में 25 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

    Share With Your Friends If you Loved it!