• Thu. Dec 19th, 2024

    एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, शमी और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं

    टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना पहला वार्मअप मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। अन ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया वॉर्मअप मैच में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर.अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

    ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिश, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।

    शमी नहीं खेल रहे मैच
    टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए मोहम्मद शमी को हिस्सा नहीं बनाया गया है। मोहम्मद शमी 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि, IPL में डेब्यू में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइंटस की ओर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शमी ने 16 मैचों में 8 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए थे। ऐसे में बुमराह से उम्मीद जताई जा रही है की वाॅर्मअप मैच में खेलने से शमी की लय फिर लौट आएगी।

    इंडिया के टॉप 3 को होगा फायदा
    भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ परेशान होते नजर आते है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मिचेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ खेलने से भारत के बल्लेबाजों की प्रैक्टिस होगी।

    गाबा में मिलेगी फ्लैट पिच

    गाबा की पिच फ्लैट होगी। यह बल्लेबाजों के लिए बढ़िया रहेगी। इस पिच पर 160 का स्कोर ऐवरेज रहता है।​​​​​​​ड

    आज क्वालीफाइंग मैच में दो मुकाबले

    आज क्वालीफाइंग मुकाबले में 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। साथ ही दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!