• Sun. Dec 22nd, 2024

    विराट की 8 महीने बाद टेस्ट वापसी पर निराशा, रोहित का रिएक्शन वायरल

    भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआती झटके झेले और 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ 6-6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। इस टेस्ट में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन पर खरे नहीं उतर सके।

    तीनों भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया। विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में आउट हुए, ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश में उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमा दिया। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। विराट आठ महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही।

    Also Read: संगीतकार विपिन रेशमिया, हिमेश रेशमिया के पिता, 87 की उम्र में निधन

    रोहित का रिएक्शन वायरल

    विराट ने इस मैच से पहले जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में टेस्ट खेला था। वह इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी में खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर थे। विराट के आउट होने पर कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश नजर आए, और उनका ड्रेसिंग रूम में वापस लौटते वक्त का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Also Read: 7 साल में सर्जन, 12 में B.Sc, अब IIT में रिसर्च – जानें यह जीनियस कौन है

    भारत ने पहले सत्र में ही 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद और तस्कीन अहमद की स्विंग गेंदबाजी ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

    कोहली ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कवर ड्राइव का प्रयास करते हुए विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे। यह 42 सालों में पहली बार था जब किसी टीम ने चेन्नई में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया, और बांग्लादेश के कप्तान शांतो का यह निर्णय सही साबित होता दिख रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “विराट की 8 महीने बाद टेस्ट वापसी पर निराशा, रोहित का रिएक्शन वायरल”

    Comments are closed.