कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। 103 रन पर ही कोहली क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली ने इंग्लैंड में अपने दूसरे शतक के साथ ही ढेर सारे रिकॉर्ड भी बना दिए। आइए आपको बताते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में-
कोहली निकले सबसे आगे , मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में अभी तक विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 440 रन बनाए हैं और यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। ऐसा न तो सचिन तेंदुलकर कर सके, न ही सौरव गांगुली और न ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 25 शतक जड़े थे। लेकिन इस शतक के साथ ही कप्तान कोहली ने तीन-तीन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज़ों को पीछे छोड़ दिया है। बतौर कप्तान कोहली का ये 16वां टेस्ट शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (15), स्टीव वॉ (15) को तो पीछे छोड़ा ही साथ ही साथ उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी स्टीव स्मिथ (15) को भी पीछे छोड़ दिया।
Comments are closed.