• Mon. Dec 23rd, 2024

    Ind vs NZ: नेपियर में 30 मिनट तक रोकना पड़ा मैच

    Byadmin

    Jan 23, 2019 Ind vs NZ
    cricket

                                भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपियर वनडे मैच में  एक ऐसी घटना घटी जो कम ही देखने को मिलती है। नेपियर वनडे मैच में भारतीय पारी के 10 ओवर के बाद ये घटना घटी। पहले वनडे मैच में सूरज की रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा। इस वजह से तकरीबन 30 मिनट तक खेल रूका रहा। इस आधे घंटे के बाद जब खेल शुरू हुआ तो मैच 50 ओवर की जगह 49 ओवर का कर दिया गया।

    मैदान पर तेज़ धूप थी। ये धूप सीधे बल्लेबाज़ की आंखों में पड़ रही था। धूप के चलते बल्लेबाज़ को गेंद को देखने में दिक्कत हो रही थी। बल्लेबाजों ने अपनी ये दिक्कत अंपायरों को बताई और अंपायरों ने इस मुश्किल को समझते हुए मैच रोकने का फैसला किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.