भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपियर वनडे मैच में एक ऐसी घटना घटी जो कम ही देखने को मिलती है। नेपियर वनडे मैच में भारतीय पारी के 10 ओवर के बाद ये घटना घटी। पहले वनडे मैच में सूरज की रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा। इस वजह से तकरीबन 30 मिनट तक खेल रूका रहा। इस आधे घंटे के बाद जब खेल शुरू हुआ तो मैच 50 ओवर की जगह 49 ओवर का कर दिया गया।
मैदान पर तेज़ धूप थी। ये धूप सीधे बल्लेबाज़ की आंखों में पड़ रही था। धूप के चलते बल्लेबाज़ को गेंद को देखने में दिक्कत हो रही थी। बल्लेबाजों ने अपनी ये दिक्कत अंपायरों को बताई और अंपायरों ने इस मुश्किल को समझते हुए मैच रोकने का फैसला किया।
Comments are closed.