• Mon. Feb 24th, 2025

    IND vs PAK, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: किंग कोहली का 51वां शतक, अय्यर और गिल भी चमके, टीम इंडिया ने पाकिस्तान से लिया 2017 की हार का बदला

    ind

    IND vs PAK: किंग कोहली टीम इंडिया की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से मात दे दी.

    Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया ‘विराट रूप’, लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंची भारतीय टीम

    आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराया, जिसके चलते भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के इस महामुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारत ने एक कदम सेमीफाइनल में रख दिया है. भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं. और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी.

    Also Read: तेलंगाना टनल हादसा: बचाव में पानी-कीचड़ बाधा, मंत्री बोले- स्थिति गंभीर

    IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में किंग कोहली ने चौका जड़कर पूरा किया शतक, टीम इंडिया को मिली शानदार जीत!

    जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी. खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिए चार रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई. इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे. लगातार एक तरह से आउट होने, स्पिन के खिलाफ असहज होने और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कई चुनौतियों से उबरते हुए कोहली ने पुराने फॉर्म के दीदार कराए.

    Also Read: चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

    किंग कोहली के सामने बेबस दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी

    दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है. एक बार फिर उसके लिये परेशानी का सबब रहे कोहली. इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए. पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे. कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया.

    कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े. श्रेयस को खुशदिल ने पवेलियन भेजा जिनका बेहतरीन कैच इमामुल हक ने लपका. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पाकिस्तान की मैच में वापसी संभव नहीं थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *