सिडनी, जेएनएन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज़ के साथ ही भारतवासियों का पिछले 71 सालों से चला आ रहा इंतज़ार खत्म हो गया। सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ घोषित होते ही भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने डांस करते हुए जीत का जश्न मनाया।
सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने पहले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हाथ मिलाए। इसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर आए और एक दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गले में हाथ डाला और अपने पैर आगे-पीछे करते हुए डांस करने लगे।
भारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेभारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था और उस समय से वह एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 11 सीरीज का इंजतार करना पड़ा था और 12वीं सीरीज में वह जीत दर्ज कर पाया। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई। चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 31.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 99 रन देकर पांच शिकार किए। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर भी फेंके। कुलदीप ने सबसे पहले अपनी फिरकी के फंदे में फंसाया उस्मान ख्वाज़ा (27) को। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड (20), टिम पेन (05), नाथन लियोन (00) और जोश हेजलवुड़ (21) के विकेट चटकाए। इससे पहेल कुलदीप ने 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भी पांच विकेट चटकाए थे।
Comments are closed.