• Fri. Nov 22nd, 2024

    श्रीलंका सीरीज से मिलेगा टीम इंडिया को नया हेड कोच

    BCCI

    टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया है, और अब टीम को नया हेड कोच मिलेगा।

    टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह 3-3 वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, यह जानकारी नहीं दी गई है कि नया हेड कोच कौन होगा।

    Read Also : शेफाली वर्मा महिला टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं

    क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने दो उम्मीदवारों को चुना

    BCCI सचिव जय शाह ने PTI से कहा, कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने इंटरव्यू करने के बाद दो उम्मीदवारों को चुना है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी तय किया होगा हम वैसा ही करेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जाएंगे लेकिन नए कोच श्रीलंका सीरीज से ज्वाइन करेंगे।

    2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की अगली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ होगी, जिसकी शुरुआत 06 जुलाई से होगी।

    Read Also : भूकंप की तीव्रता 6.9 रिक्टर स्केल पर हुई, जो पेरू को दहला दिया, सुनामी चेतावनी जारी

    गंभीर बन सकते हैं कोच

    IPL 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इंटरव्यू दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने हाल ही में बताया कि गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के मेंबर्स से मुलाकात की। इस कमेटी में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक जैसे पूर्व क्रिकेट शामिल हैं। BCCI इंडियन टीम के लिए लंबे समय से कोच की तलाश कर रही है, क्योंकि टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया।

    Read Also : रिलायंस का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार पहुँचा

    2027 तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल

    नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान टीम इंडिया को ICC के 5 टूर्नामेंट खेलने हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल शामिल हैं।

    Read Also : दूसरी बार टी20 विश्व कप विजेता बना भारत सेलेब्स के यूं आए रिएक्शन

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “श्रीलंका सीरीज से मिलेगा टीम इंडिया को नया हेड कोच”

    Comments are closed.