• Thu. Dec 26th, 2024

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 79 रनों से हराया, चौथी बार बना चैंपियन

    ऑस्ट्रेलिया

    भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रनों से हार का सामना किया। रविवार को बेनोनी में 254 रनों का लक्ष्य अपनाने का प्रयास करते हुए, भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलर्स रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने प्रत्येक 3-3 विकेट लिए।

    इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। हर्जस सिंह ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 रन और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। राज लिम्बानी ने 3 विकेट लिए, जबकि नमन तिवारी को 2 विकेट मिले।

    Also Read : श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवाओं का होगा शुभारंभ

    ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी में टीम एफर्ट

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी में टीम एफर्ट दिखाया। ओपनिंग करने उतरेसैम कोंस्टस 0 रन बना कर आउट हुए। यहां से तीसरे नंबर पर ह्यूज वीबजेन आए और हैरी डिक्सन के साथ 78 रन की साझेदारी की। वीबजेन 48 रन और डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर उतरे हरजस सिंह लंबे समय तक टिके रहे। उन्होंने रयान हिक्स के साथ 66 रन की साझेदारी की। हिक्स 20 रन बना कर आउट हुए। हिक्स के आउट होने के बाद हरजस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आदर्श सिंह भी 47 रन बना कर आउट हुए।

    Also Read : हल्द्वानी हिंसा हंगामे में उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके

    ओलिवर पीक की पारी ने बूस्ट किया

    ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर जाने के बाद ओलिवर पीक आए। उन्होंने डेथ ओवर्स में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रफ मैकमिलन 2 रन और चार्ली एंडरसन 13 रन बना कर आउट हुए। टॉम स्ट्रैकर क्रीज पर 8 रन बना कर पीक के साथ नाबाद रहे। 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर ओलिवर पीक ने चौका जमाते हुए टीम का स्कोर 253 रन पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

    Also Read : लैंड फॉर जॉब के मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को

    भारत के विकेट बिखरे

    ऑस्ट्रेलिया के दिए 254 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। सिर्फ आदर्श सिंह ने ठीक पारी खेली। उनके अलावा ओपनिंग करने उतरे अर्शिन कुलकर्णी 3 रन, मुशीर खान 22 रन, कप्तान सहारन 8 रन, सचिन धास 9 रन और प्रियांशु मोलिया 9 रन बना कर आउट हुए। 25वें ओवर में मोलिया के बाद आए अरावेली अवनीश 26वें ओवर की तीसरी बॉल पर 0 रन बना कर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने यहां से पूरी तरह गेम में पकड़ बना ली।

    Also Read : अधिक अदरक खाने के कुछ साइड इफेक्ट्स: सर्दियों में सावधान रहें

    ऑस्ट्रेलिया का चौथा वर्ल्ड कप

    ऑस्ट्रेलिया ने 2010 के बाद अपना पहला और ओवरऑल चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1988, 2002 और 2010 में वर्ल्ड कप उठाया था। वहीं, भारत चौथी बार फाइनल हारा। इससे पहले 5 बार के विजेता भारत को 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार मिली।

    Also Read : जया बच्चन फिर बन सकती हैं राज्यसभा की सांसद

    Share With Your Friends If you Loved it!