• Fri. Dec 27th, 2024

    भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। आइए जानें, इस वक्त गयाना का मौसम

    IND vs ENG Weather Update

    IND vs ENG Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके दौरान बारिश की संभावना होने के कारण, गयाना के वेदर अपडेट के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

    इस वक्त कैसा है गयाना का मौसम

    गयाना में इस वक्त बारिश नहीं हो रही है। हालांकि बादल छाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि मैच अपने समय पर शुरू हो जाएगा, लेकिन इसे लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

    also read: Whole T20 World Cup geared towards India

    इंग्लैंड का स्क्वाड

    फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले

    कैसा रहेगा मौसम का हाल

    also read: Broken Healthcare A Key Issue For UK Voters Ahead Of Elections

    भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया है, ये बात तो सही है और इसे आप पिछले काफी दिन से सुन भी रहे होंगे। एक्यूवेदर के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत में देरी हो सकती है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे यानी शुरू होने से आधे घंटे पहले बारिश की संभावना लगभग 66 प्रतिशत बताई जा रही है। पूर्वानुमान है ​कि अधिकतर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। सुबह 11 बजे भी पूर्वानुमान ऐसा ही है और बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। हालांकि इसके करीब एक घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है।

    also read: CBI Makes First Arrests In Bihar In NEET-UG Paper Leak Case

    गयाना की पिच रिपोर्ट

    गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिली है। ऐसे में भारतीय टीम के पास मौजूद कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी पर काफी दारोमदार रहने वाला है। वहीं इंग्लैंड के पास भी 2 बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं जिसमें एक आदिल रशीद और दूसरे मोईन अली हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक टी20 फॉर्मेट के 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है तो वहीं 14 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 127 रनों के करीब का देखने को मिला है जबकि दूसरी पारी में ये औसत स्कोर सिर्फ 95 रनों का है।

    also read: Government Script, Full Of Lies: Opposition Leaders On President’s Address

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। आइए जानें, इस वक्त गयाना का मौसम”

    Comments are closed.