• Wed. Nov 6th, 2024

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से, कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे।

    कोहली ने एक छोर पर डटे रहकर अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को मुकाबले में तो बनाए रखा लेकिन ‘तू चल में आया’ की तर्ज पर एक के बाद एक स्टार बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना कई सवाल खड़े कर गया।

    ऐसा नहीं है कि सवाल बल्लेबाजों पर ही खड़े हुए हों। कोहली की कप्तानी भी इंग्लैंड में पहला टेस्ट पास करने में नाकाम रही। भारत को अगर लॉर्ड्स जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा।

    1-0 से पीछे है भारत

    बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन इस शानदार कोशिश के बावजूद भी कोहली एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को छोड़ कर ज़्यादातर बल्लेबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश ही किया। इस टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ये इंग्लैंड की धरती पर भारत की सबसे करीबी हार रही।

    जानिए किसे-किसे मिलेगा मौका

    टीमें: भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।

    इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम करन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स।

    प्रसारण : सोनी टेन 3 व सिक्स पर
    दोपहर 3 :30 बजे से

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.