• June 30, 2024

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

T20

इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जिसके चलते अजय देवगन से लेकर अभिषेक बच्चन ने बधाई दी है. ऐतिहासिक पल आ गया है. इंडियन क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, टीम इंडियन ने शुक्रवार को 68 रन से इंग्लैंड को सेमी फाइनल में हरा दिया है, जिसके बाद केवल फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स के बीच भी खुशियों की लहर दौड़ गई है.

जहां सोशल मीडिया पर फैंस कैप्टन रोहित शर्मा और उनकी टीम के फाइनल मैच देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसे सितारों ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी है और फाइनल के लिए अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है. 

Also Read : Virat Kohli’s Golden Statue Unveiled At New York’s Times Square

एक्स पर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का एक्साइटमेंट शेयर

अजय देवगन ने एक्स पर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा. “यह दिखाने का समय आ गया है कि हमारी वापसी > असफलता… इतिहास रचने से बस एक कदम दूर! अच्छा खेला बॉयज! घर (ट्रॉफी) लाने का समय आ गया है.” आयुष्मान खुराना ने एक्स पर लिखा, अच्छा खेला इंडिया! इस ग्रुप ने क्या शानदार और प्रभावशाली परफॉर्मेंस दी, खासकर रोहित, स्काई (सूर्य कुमार यादव), कुलदीप, अक्षर, बुमराह.

Also Read : Arvind Kejriwal’s Jail Stay Continues as Supreme Court Defers to High Court for Order

फाइनलिस्ट के हकदार थे! आपने यह कर दिखाया!” वरुण धवन और विक्रांत मेसी ने भी टीम इंडिया को चीयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की औऱ टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी. इसके अलावा विक्रांत मेसी ने सूर्या कुमार यादव की फोटो शेयर करते हुए लिखा, स्काइ लिमिट है. वहीं रोहित शर्मा की फोटो के साथ लिखा, बॉस.

Also Read : पिता ने फोन पर ‘मैसेजिंग एप’ डाउनलोड करने से किया मना तो बेटी ने की खुदखुशी

Share With Your Friends If you Loved it!