• Sun. Dec 22nd, 2024

    भारत के लिए डेब्यू कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट ,बुमराह ने रचा इतिहास

    Byadmin

    Dec 28, 2018 बुमराह
    बुमराह

    IND vs AUS : मौजूदा समय में ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट लिया वैसे ही उन्होंने 39 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    यह बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में पहला साल है उन्होंने अपने पहले कैलेंडर वर्ष में शॉन मार्श के रूप में 41वां शिकार किया। उन्होंने इसी के साथ स्पिनर दिलीप दोशी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दोशी ने 1979 में टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले कैलेंडर वर्ष में 40 विकेट झटके थे।25 वर्षीय बुमराह वैसे इतने पर ही नहीं थमे, उन्होंने तीसरे दिन लंच के बाद यॉर्कर पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। बुमराह ने इस वर्ष 5 जनवनरी को केपटाउन में द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से पहले 8 टेस्ट मैचों में 23.66 की औसत से 39 विकेट लिए।

    मेलबर्न में छह विकेट लेकर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया। बुमराह ने पहली बार मेलबर्न में पांच विकेट चटकाए। सिर्फ मेलबर्न ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ये उनका पहला पांच विकेट हॉल है। इससे पहले बुमराह ने द. अफ्रीका और इंग्लैंड की धरती पर एक पारी में पांच-पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया था। इतना ही नहीं मेलबर्न में किया गया ये प्रदर्शन बुमराह का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

    इसके अलावा बुमराह ने 44 वनडे मैचों में 21.01 की औसत से 78 और 40 टी20 मैचों में 20.47 की औसत से 48 विकेट लिए थे। उन्होंने 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.