• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत को जीत के लिए 299 रन बनाने हैं ।

    Ind vs Aus

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं।भारत को जीत के लिए 299 रन बनाने हैं।

    इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। मो. सिराज को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है जबकि खलील अहमद टीम से बाहर हैं।भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए जबकि मो. शमी तीन विकेट लेने में सफल रहे। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

    कुलदीप यादव भारतीय पारी का 19वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद (18.3) पर ख्वाज़ा ने कुलदीप का सामना किया। इस गेंद को ख्वाजा ने पॉइंट की दिशा में खेला और एक रन चुराने के लिए दौड़े। जडेजा तेज़ी से गेंद की तरफ बढ़े और नॉन स्ट्राइकर छोर पर रॉकेट सा तेज़ थ्रो स्टंप्स की ओर फेंका। जडेजा की फुर्ती के सामने ख्वाज़ा धीमे रह गए और उनके डायरेक्ट थ्रो ने स्टम्प्स उखाड़ दिए। इसी के साथ ख्वाज़ा 21 रन बनाकर रन आउट हो गए।

    धौनी ने फिर दिखाई चीते सी फुर्ती, हैंड्सकॉम्ब को किया स्टंप आउट। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में 34 रनों से मात दी थी. 
    3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.