नेपियर, एजेंसी। महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है। नेपियर में खेले गए वनडे मुकाबले में महिला ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।विराट सेना ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी देने के बाद न्यूजीलैंड को भी पहले वनडे में करारी शिकस्त दी।
नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई। न्यूज़ीलैंड के तरफ सुसी बेटस ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने 193 रन के लक्ष्य को 33 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। स्मृति मंधाना ने शानदार 105 रन बनाए। 18 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 81 रन की पारी खेली।स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पहले विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की। यह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।
Comments are closed.