• Sat. Oct 5th, 2024

    Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया

    Hockey

    कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के प्रेरणा से, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को सिंगापुर को 16.1 से हरा दिया। पहले मैच में भारत ने उजबेकिस्तान को 16-0 से हराया था। टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरी नंबर वाली टीम भारत के लिए एक टफ मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है। अगले पूल ए के लीग मैच में, भारत को 28 सितंबर को चैम्पियन जापान के साथ खेलना है।

    Also Read: आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी, मूडीज का दावा आधारहीन

    भारत के लिए हरमनप्रीत ने चार (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने तीन (12वां, 30वां और 51वां) , वरुण कुमार ने दो (55वें मिनट में), अभिषेक ने दो (51वां और 52वां) वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल दागे। सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने 53वें मिनट में दागा। भारत ने धीमी शुरुआत की लेकिन गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी। पूरा खेल सिंगापुर के सर्कल में हुआ और भारतीय गोलकीपर एक बार फिर मूक दर्शक बने रहे।

    Also Read : निजी क्लीनिक में एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण दो बच्चों की मौत

    Indian Hockey Team

    हॉकी: भारत ने सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की

    भारत को छठे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन सुखजीत सिंह के शॉट को सिंगापुर के गोलकीपर सैंड्रान गुगान ने बचा लिया। भारत को अगले ही मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह की फ्लिक बेकार गई। दो मिनट बाद मनदीप ने दूसरा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन सिंगापुर के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। आखिरकार 12वे मिनट में गुरजंत के पास पर मनदीप ने गोल करके खाता खोला। पहले क्वॉर्टर के आखिरी दो मिनट में भारत को मिले दो पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। पहले क्वॉर्टर में भारत को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका।

    Also Read: Asian Games 2023: India women’s cricket team wins Gold after beating Sri Lanka

    भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में बेहतर खेलते हुए दनादन पांच गोल मारे। दूसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में ललित ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। वहीं 21वें मिनट में गुरजंत ने तीसरा गोल किया जिन्हें मनदीप ने पास दिया था। विवेक सागर प्रसाद ने एक मिनट बाद भारत का चौथा गोल किया। हरमनप्रीत ने अगले मिनट पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया। हाफटाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास की फ्लिक को मनदीप ने गोल के भीतर डाला। ब्रेक के बाद भारत को 11वां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत की फ्लिक गोल के बाहर से निकल गई।

    Also Read: Celebrating Dreams: Inspiring Success Stories of Great Indians on World Dream Day

    हरमनप्रीत की हैट्रिक से भारत ने दर्ज की विजय

    मनप्रीत ने 37वें मिनट में भारत की बढत में विस्तार किया और पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की फ्लिक पर रिबाउंड से गोल दागा। हरमनप्रीत ने इसके बाद दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। शमशेर ने भी एक गोल किया। हरमनप्रीत ने अपना चौथा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। वरुण ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर भुनाकर आखिरी पांच मिनटमें दो गोल दागे। भारत को मैच में 22 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन आठ पर ही गोल हो सका।

    Also Read: Asian Games 2023: Indian Rifle Team Secures Gold with Record-Breaking Performance

    Share With Your Friends If you Loved it!