• Sun. Jan 19th, 2025

    INDvWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा रोमांचक मुकाबला टाई

    Byadmin

    Oct 25, 2018 cricket, india, west indies

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया दूसरा मुकाबला टाई हो गया। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में टीम इंडिया द्वारा मिले 322 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की तरफ से आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर शाई होप (123*) ने चौका जड़कर मैच को टाई कराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 321 रन बनाए। हालांकि, पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

    इस रोमांचक मुकाबले में विंडीज की तरफ से शाई होप ने उम्दा पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 134 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने 129 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 157 रन नाबाद शतकीय पारी खेली।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन जल्द ही शमी ने किरोन पॉवेल (18) को आउट करके भारत की वापसी कराई। इसके बाद चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में कैरेबियाई बल्लेबाजों को उलझाया और चंद्रपॉल हेमराज (32) व मार्लोन सैमुअल्स (13) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

    फिर बल्लेबाजी करने उतरे शेमरन हेटमेयर और शाई होप के बीच 143 रन की अहम साझेदारी हुई। मैच यहां से मेहमान टीम के पक्ष में जाता दिख रहा था तभी पहले चहल ने पहले हेटमेयर (94) को चलता किया तो जल्द ही नए बल्लेबाज पॉवेल भी कुलदीप यादव का शिकार बने। इसके बाद 48वें ओवर में चहल की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) रायुडू के सहयोग से रन आउट हो गए।

    आखिरी ओवर में उमेश यादव की गेंद पर एशले नर्स 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रायुडू ने नर्स का कैच लपका। यहां से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव (3) ने लिए, जबकि शमी, उमेश यादव और चहल ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।

    इससे पहले विराट कोहली की नाबाद 157 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने 322 रन का विशाल लक्ष्य रखा। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए।

    विराट ने आज अपने करियर का 37वां शतक जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के तीन रिकॉर्ड्स तोड़े।

    कोहली ने 129 गेंदों में नाबाद 157 रन बनाए जबकि अंबाती रायुडू ने 80 गेंद में 73 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े।

    कोहली और रायुडू ने तीसरे विकेट के लिये 142 गेंद में 139 रन जोड़े। कोहली ने 10000 रन पूरे होने पर बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

    कोहली ने जब मर्लोन सैमुअल्स को चौका जड़कर अपना 37वां वनडे शतक पूरा किया तो भी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को छक्का लगाकर उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 1000 वनडे रन पूरे किए और ऐसा उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में किया जो एक रिकॉर्ड है।

    इसके बाद उन्होंने मैकॉय को ही लॉन्ग ऑन पर एक और छक्का लगाया जबकि अगले ओवर में रोच को छक्का और दो चौके लगाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जब पिछले मैच में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा (चार) को चौथे ओवर में रोच ने पवेलियन भेजा।

    रोच की आउटसाइड ऑफ स्टंप गेंद को कट करने की फिराक में रोहित अपना कैच सीधे हेटमेयर को थमा बैठे।

    आउट होने से पहले उन्होंने आठ गेंदों में चार रन बनाए।

    इसके बाद दूसरे विकेट के तौर पर शिखर धवन (29) भी कुछ खास नहीं कर पाए। नौवें ओवर में उनके खिलाफ लेग बिफोर की जोरदार अपील हुई, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया था।

    स्पिनर नर्स और कप्तान होल्डर ने रीव्यू लेने में एक पल नहीं गंवाया, जिसके बाद उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। आउट होने से पहले गब्बर ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 29 रन बनाए।

    इसके बाद कोहली मैदान पर उतरे। शिखर धवन ने 30 गेंदों में 29 रन की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। वह एश्ले नर्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। नौंवे ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था।

    कोहली को मिडआफ पर कैरेबियाई कप्तान जैसन होल्डर ने जीवनदान दिया। इसके अलावा उनकी पूरी पारी बेदाग रही। दूसरे छोर से रायुडू ने उनका पूरा साथ दिया।

    दर्शकों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर मैकाय की गेंद पर बोल्ड हुए। ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 17 रन बनाए।

    इसके पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एक बदलाव किया गया। खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया गया है। यानी भारतीय टीम रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है।

    तेज गेंदबाजी का मोर्चा उमेश यादव और मोहम्मद शमी संभालेंगे।

    दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। थॉमस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय को डेब्यू का मौका दिया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.