• Mon. Dec 23rd, 2024

    जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव जैसे दिग्गज फास्ट बॉलर्स के बाद भारत की पेस बैटरी कैसी होगी? यह सवाल लंबे से इंडियन क्रिकेट फैंस के मन में घूम रहा है। IPL 2022 ने तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है।

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाने वाले जम्मू एक्सप्रेस यानी उमरान मलिक की चर्चा हर तरफ हो रही है। उमरान 1970-80 के दशक में कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के दबदबे की याद दिलाते हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने जब बल्लेबाजी के लिए जाते उमरान को स्लेज किया, तो उन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंद से इसका करारा जवाब दिया। लास्ट सीजन जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज बल्लेबाज ने नेट्स पर उमरान से धीरे गेंदबाजी करने की गुजारिश की थी।

    बल्लेबाजों को पेस के बूते धमका कर उनके विकेट चटकाने वाला यह स्पीड स्टार आने वाले समय में टीम इंडिया की पेस बॉलिंग को लीड कर सकता है। 157kmph की रफ्तार से सीजन की फास्टेस्ट बॉल डालकर उमरान ने विश्व क्रिकेट के तमाम बल्लेबाजों को पहले ही खबरदार कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनाए गए उमरान को इंडियन जर्सी में देखना रोचक होगा।

    IPL 2022 ने तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी

    मोहसिन खान 3 सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे|

    लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने नहीं दिया गया।

    किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ऐसी परिस्थिति में संयम बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है।

    मोहसिन ने इंतजार किया।

    लखनऊ ने भी IPL 2022 के पहले मुकाबले में साधारण प्रदर्शन के बाद मोहसिन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

    कुछ मुकाबले बेंच पर बैठने के बाद उन्हें जब दोबारा टीम में मौका मिला|

    तो मोहसिन ने कमाल कर दिया।

    उन्होंने 9 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए|

    इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

    यह बताता है कि 5.97 की इकोनॉमी से IPL 2022 में रन देने वाले मोहसिन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लंबे अरसे तक बंद नहीं रहेंगे।

    मोहसिन का लेफ्ट-आर्म एंगल|

    बल्लेबाज को चौंकाने की क्षमता रखने वाला उनका बाउंसर, मोहसिन की सबसे बड़ी ताकत है।

    उनके हेवी बॉल पर बाउंड्री मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है।

    अगर उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी|

    तो वह जल्दी ही हमें भारतीय टीम में नजर आएंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!