• Sun. Dec 22nd, 2024

    IPL 2022 Mega Auction: इस प्लेयर पर CSK लगाएगी सबसे पहली बोली!

    IPL

    IPL 2022 (IPL 2022) के लिए 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने एमएस धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मोईन अली (Moeen Ali) को रिटेन किया है, लेकिन टीम के पुराने स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है.

    आखिर अब मेगा ऑक्शन में उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी इस पर उनके साथी खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है.

    रैना और डुप्लेसी हुए रिलीज

    IPL फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 4 ही प्लेयर्स रिटेन करने की इजाजत थी, ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा ‘मैच विनर’ फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को भी रिलीज करने को मजबूर होना पड़ा.

    इस बीच भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने दावा किया है कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सुरेश रैना (Suresh Raina) पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) रिटेन करेगी. 

    रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) के अहम खिलाड़ी रहे हैं, पिछले 10-12 सालों में उन्हें सीएसके को नॉकआउट दौर में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है.

    ‘सबसे पहले रैना को खरीदेगी CSK’

    रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वो टीम के खास प्लेयर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो पहले शख्स होंगे जिन्हें सीएसके खरीदेगी.

    फॉफ डुप्लेसी को रिलीज करना मुश्किल फैसला हुआ होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टीम मोईन अली के पीछे इसलिए रही क्योंकि वो दोहरा रोल निभा सकते हैं.

    ऐसे में ये फैसला लेना पड़ा.’

    Share With Your Friends If you Loved it!