• Wed. Jan 22nd, 2025
    IPL-2024

    IPL 2024 के 32वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों का यह सीजन में सातवां मैच होगा। GT ने इस सीजन में 6 में से 3 मैच जीते हैं और 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। दूसरी ओर DC ने अपने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की और टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है।

    Read Also : बॉम्बे हाईकोर्ट: कोविड से मौत के मामले में मुआवजा कोई इनाम नहीं

    हेड टु हेड में गुजरात आगे

    आईपीएल में, अब तक दिल्ली और लखनऊ के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं। 2 मैचों में गुजरात टाइटंस (GT) और एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत मिली। दिल्ली को गुजरात के खिलाफ जो इकलौती जीत मिली है, वह अहमदाबाद में ही मिली है। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने 5 रनों से जीत हासिल की थी।

    Read Also : Israel Iran Tension: ‘कीमत तो चुकानी होगी’, इस्राइल ने ईरान को दी चेतावनी

    IPL-2024 की पिच रिपोर्ट

    अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक IPL के 30 मैच खेले गए हैं। 14 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 16 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

    Read Also : चंड़ीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं किरण खेर एक्ट्रेस ने बताई यह वजह

    दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

    गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और उमेश यादव।

    दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर-मैगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

    Read Also : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार बिहार दौरे पर

    Share With Your Friends If you Loved it!