• Tue. Nov 5th, 2024

    IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे अक्षय-टाइगर और एआर रहमान

    IPL

    सिंगर एआर रहमान, सोनू निगम, और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में अपना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आईपीएल ने इसे बुधवार को जारी किया। सेरेमनी 22 फरवरी को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मैच से पहले शाम 6:30 बजे को होगी।पिछले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह ने प्रदर्शन किया था।

    इससे पहले IPL में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अमेरिकी सिंगर पिटबुल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी परफॉर्म कर चुके है।

    Read Also : केट मिडलटन के मेडिकल डेटा उल्लंघन मामले में जांच शुरू, आईसीओ का दावा

    IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल

    इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।

    Read Also : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 8 सीटों पर मुकाबला

    CSK ने जीता था पिछला खिताब, GT को 5 विकेट से हराया

    IPL के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। CSK और MI ने इस टूर्नामेंट में 5-5 खिताब जीते हैं।

    Read Also : 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या बंद RBI ने किया ये बड़ा ऐलान

    IPL 2024 के मैच किस समय शुरू होंगे?

    IPL 2024 का शुरुआती मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है, जिसकी शुरुआत रात 8 बजे होगी. वहीं अन्य मुकाबलों की बात करें तो दोपहर में होने वाले मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू किया जाएगा और शाम को होने वाला मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

    Read Also : भारतीय रेलवे:रेल किराये में भारी कटौती, लोगों के लिए और किफायती हुआ ट्रेन का सफर

    Share With Your Friends If you Loved it!