• Tue. Nov 5th, 2024
    IPL

    आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के साथ मुकाबला करेगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। RCB का यह सीजन में चौथा मैच है। टीम ने अब तक दो मैचों में हार और एक में जीत हासिल की है। वहीं, LSG का यह सीजन में तीसरा मैच है, जिसमें एक में जीत और एक में हार हुई है। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु नौवें नंबर पर है।

    Read Also : पायलटों की कमी से जूझ रही विस्तारा एयरलाइंस की कई उड़ानें हुई रद्द

    पिच रिपोर्ट

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं है और पहले बैटिंग करना तो सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। यहां अब तक IPL के 90 मैच खेले गए। 37 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 49 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे।

    Read Also : कांग्रेस को आयकर नोटिस मामले में लोकसभा चुनाव तक राहत

    विराट RCB के टॉप स्कोरर

    सीजन का पहला मैच ही बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जहां बेंगलुरु को छह विकेट से हार मिली। टीम ने अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हराया। वहीं तीसरे मैच में टीम को होमग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली RCB के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 3 मैच में 2 फिफ्टी के सहारे 181 रन हैं। दोनों ही फिफ्टी बेंगलुरु में आईं। दूसरी ओर यश दयाल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने हर मैच में 1-1 विकेट लिया।

    Read Also : ईस्टर संडे ब्रंच के दौरान नैशविल रेस्टोरेंट में गोलीबारी में 1 की मौत, 4 घायल

    दोनों टीमों की IPL पॉसिबल प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

    लखनऊ सुपरजायंट्स: निकोलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और यश ठाकुर।

    Read Also : 3500 करोड़ रुपये के डिमांड नोटिस पर चुनाव तक कोई कार्रवाई नहीं होगी

    Share With Your Friends If you Loved it!