• Wed. Jan 22nd, 2025
    RR vs DC

    आज जयपुर में होने वाला है IPL 2024 का 9वां मैच। सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा, जो लीग इतिहास के पहले चैंपियन की जबरदस्ती को सामने लेगा। पिछले छह साल से राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली को नहीं हर पाया है। उनकी आखिरी जीत 2018 में हुई थी। इसके बाद, 2019 में एक मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की थी। अब इसके बाद, यहां दोनों टीमों का मुकाबला होगा।

    दोनों टीमों का यह 17वें सीजन में दूसरा मैच होगा। राजस्थान ने लखनऊ को हराकर जीत से आगाज किया। वहीं दिल्ली को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

    Read Also : अमेरिका के मैरीलैंड में बाल्टीमोर का फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकराया जहाज

    हेड टु हेड में RR और DC का मिजा-जुला रिकॉर्ड

    राजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 27 मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 14 में और दिल्ली को 13 में जीत मिली राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं। इनमें RR को चार और DC को दो में जीत मिली। यानी दिल्ली के खिलाफ होम ग्राउंड पर राजस्थान ने 66.67% मैच जीते हैं।

    Read Also : बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड में पकड़े गए

    IPL 2024 में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और संदीप शर्मा।

    दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, रिकी भुई/अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/ललित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और ईशांत शर्मा।

    Read Also : सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

    RR vs DC मैच की वेदर कंडीशन

    जयपुर में मैच वाले दिन मौसम काफी गर्म रहेगा। गुरुवार को यहां का टेम्परेचर 25 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी।

    Read Also : सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

    Share With Your Friends If you Loved it!