आज रात, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 18वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से आरंभ होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
Read also:बायजूस के संस्थापक बायजू रवींद्रन की नेट वर्थ हुई जीरो
हैदराबाद और चेन्नई का चौथा मुकाबला
दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच होगा। हैदराबाद को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, महज एक में जीत मिली। जबकि चेन्नई ने दो मुकाबले जीते, वहीं पिछले मैच में उसे दिल्ली से हार मिली।
हेड टु हेड में चेन्नई आगे है। हैदराबाद और चेन्नई के बीच IPL में अब तक 19 मुकाबले खेले गए। 5 में हैदराबाद और 14 में चेन्नई में जीत मिली। यानी चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 74% मैच जीते हैं।
Read also:दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति वेनेजुएला के 114 साल के जुआन विसेंट का हुआ निधन
हैदराबाद की IPL सीजन की शुरुआत: जीत, हार और रोमांच
सीजन में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। अपने दूसरे मैच में टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर इस सीजन जीत का खाता खोला। तीसरे मैच में उसे गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।
टीम के लिए हेनरिक क्लासन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 167 रन बनाए। इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
Read also:कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र आज करेगी जारी
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम: एक बैटिंग-फ्रेंडली ग्राउंड
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट के लिए जाना जाता है। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते है।इस स्टेडियम में अभी तक 72 IPL मैच खेले गए है, जिनमे से 32 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 40 मैच चीज करने वाली टीम ने जीते है।
Read also:मैगी-नूडल्स की सेल्स के खिलाफ सरकार की याचिका खारिज