Also Read: नोएडा में लेम्बोर्गिनी से टक्कर मारने वाला ब्रोकर, कार का मालिक यूट्यूबर
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. मुंबई ने महज 12.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस शानदार जीत के चलते मुंबई का नेट रन रेट काफी सुधर गया है.
मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत से बड़ा उलटफेर
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड पर हराकर ना सिर्फ अपना नेट रन रेट बेहतर किया है, बल्कि अंक तालिका में लंबी छलांग भी लगाई है. इस मुकाबले से पहले मुंबई प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर थी. लेकिन इस जीत के साथ ही वह छठे स्थान पर आ गई है. वहीं कोलकाता, जो इस मैच से पहले स्टैंडिंग में छठे पायदान पर थी, वो अब आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. बता दें, अश्विनी कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले मुंबई ने 16.2 ओवरों में कोलकाता को 116 रनों पर समेट दिया फिर रियान रिकेल्टन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 12.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
Also Read: घिबली और AI सोशल मीडिया ट्रेंड के कारण कॉपीराइट संकट
पॉइंट्स टेबल अदला-बदली, टॉप-4 में बरकरार टीमें
मुंबई और कोलकाता के मुकाबले के बाद टॉप-चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई और कोलकाता ने अपने-अपने स्थान बदले हैं बस. मुंबई इंडियंस के अब तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं. मुंबई का नेट रन रेट +0.309 का है, जबकि कोलकाता के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट सभी टीमों की तुलना में सबसे खराब है.कोलकाता का नेट रन रेट -1.428 का है.
बता दें, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. बेंगलुरु के 2 मैचों में 2 जीत के बाद चार अंक हैं. बेंगलुरु का नेट रन रेट +2.266 का है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के दो मैचों में दो जीत हैं और उसका नेट रन रेट +1.320 का है. दिल्ली के चार अंक हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के दो मैचों में एक जीत और एक बार के बाद दो अंक हैं. लखनऊ तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.963 का है. गुजरात टाइटंस के 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं. गुजरात का नेट रन रेट +0.625 का है. पंजाब किंग्स के भी दो अंक हैं और वो तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि चेन्नई सातवें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद आठवें और राजस्थान नौंवे स्थान पर है.
[…] […]
[…] […]