• Wed. Jan 22nd, 2025

    आज की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) आज मुंबई इंडियंस (MI) के साथ भिड़ेंगे। मैच मुल्लांपुर, पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस, जैसा की हर मैच में होता है, आज भी शाम 7:00 बजे ही होगा।

    यह पंजाब और मुंबई दोनों के सातवां मैच होगा। पंजाब वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है, जिसमें वह 6 मैचों में 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं। मुंबई भी 6 मैचों में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन पंजाब की तुलना में उनकी रन रेट कम होने की वजह से वे आठवें स्थान पर हैं।

    Read Also : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया

    हेड टु हेड में मुंबई आगे

    IPL में मुंबई और पंजाब के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। 15 में PBKS और 16 में MI को जीत मिली। वहीं इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

    Read Also : विपक्ष ने TMC पर जड़ा हमला: रामनवमी शोभायात्रा में झड़प को लेकर NIA जांच की मांग

    IPL-2024 की पिच रिपोर्ट

    मोहाली के नए मैदान में चौथा ही IPL मुकाबला खेला जा रहा है। यहां का हाईएस्ट IPL टीम स्कोर 182/9 है, जो हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ बनाया था। हैदराबाद को इस रोमांचक मैच में 2 रन से जीत मिली थी। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक और चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीता है।

    Read Also : महाराष्ट्र: खडसे को धमकियों के बाद शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू की

    दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

    मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, आकाश मधवाल, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।

    Read Also : सलमान खान के घर में फायरिंग, पुलिस का कथन – शूटरों ने 4 लाख की सुपारी उठाई

    Share With Your Friends If you Loved it!