• Mon. Dec 23rd, 2024
    आईपीएल 2023

    आईपीएल 2023 का अंत हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस सीजन काफी दिलचस्प मुकाबले खेले गए। 59 दिनों तक चले टूर्नामेंट में झमाझम क्रिकेट देखने को मिला और कुल 74 मुकाबले खेले गए। लीग राउंड में आखिरी मुकाबले तक प्लेऑफ की चार टीमों का फैसला नहीं हो पाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच लीग राउंड के 70वें मैच में जाकर प्लेऑफ की चार टीमें फाइनल हुईं। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई की टीमें फाइनल में पहुंची थी। अब चेन्नई की टीम जाकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी।

    इस सीजन 59 दिनों में कई खास पल देखने को मिले। टूर्नामेंट की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में हुई थी, जब ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए थे। इसके बाद कई और खास पल देखने को मिले।

    1. अरिजीत ने छुए धोनी के पैर

    एमएस धोनी दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और स्टार गायक अरिजीत सिंह भी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। दोनों ने 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक भावुक पल साझा किया। तस्वीर में अरिजीत को धोनी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। 

    2. मैदान पर भिड़े कोहली-गंभीर और नवीन

    यह पूरा मामला आईपीएल के इस सीजन के लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 126 रन बनाए। रन चेज के दौरान लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में पूरा मामला शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और लखनऊ के नवीन उल हक को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई।

    3. धोनी ने गावस्कर को दिया ऑटोग्राफ

     मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी फैंस को थैंक-यू कहने के लिए चेन्नई स्टेडियम के चक्कर लगा रहे थे। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जो आईपीएल में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, दौड़ते हुए सीएसके के कप्तान धोनी के पास पहुंचते और शर्ट पर ऑटोग्राफ की मांग करते हैं। इसके बाद धोनी मुस्कुराने लगे और उन्होंने गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। इस पल को देखकर चेपक स्टेडियम में मौजूद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए। 

    4. जडेजा के थ्रो पर वॉर्नर की बल्ले से ‘तलवारबाजी’

    आईपीएल 2023 में 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में ऑन-फील्ड कई रोमांचक पल देखने को मिले। इसमें सबसे दिलचस्प वाकया तब हुआ, जब डेविड वॉर्नर रवींद्र जडेजा को चिढ़ाने के लिए उनके स्टाइल में बल्ले से ‘तलवारबाजी’ करने लगे। इस दृश्य को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुश हो गए और खूब तालियां बजाईं।

    5. अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो स्टंप्स तोड़े

    आईपीएल 2023 में 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबले खेला गया था। इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे। इनमें आखिरी यानी 20वें ओवर में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा के विकेट भी शामिल हैं। अर्शदीप को 20वें ओवर में 16 रन बचाने थे और उन्होंने सिर्फ दो रन खर्च किए। अर्शदीप ने सिर्फ तिलक और नेहल को बोल्ड नहीं किया, बल्कि दोनों बार मिडिल स्टंप तोड़ दिए। ऐसे में अंपायर को दोनों बार नए स्टंप्स लगाने पड़े। पंजाब ने यह मैच 13 रन से अपने नाम किया।

    6. आईपीएल इतिहास में पहली बार दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शतक लगाय

    आईपीएल इतिहास में पहली बार एक सीजन में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। इनमें राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह शामिल हैं। यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के 42वें मैच में 62 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली थी।आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने 31 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था। वहीं इस मुकाबले में पंजाब के हीरो प्रभसिमरन सिंह रहे जिन्होंने 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

    7. मोहित शर्मा की आईपीएल में जबरदस्त वापसी

    आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है। इस टूर्नामेंट में न सिर्फ आपके पास खुद को साबित करने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म होता है, बल्कि कुछ खास करने पर आप अपनी टीम और फैंस के लिए हीरो भी बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही मोहित शर्मा ने भी कर दिखाया। मोहित ने 30 महीने बाद आईपीएल में वापसी की। इस बीच उन्हें क्या कुछ नहीं सहना पड़ा है, लेकिन मोहित ने हार नहीं मानी और दमदार वापसी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

    8. सूर्यकुमार ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक

    मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। सूर्यकुमार ने 12 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 103 रन की पारी खेली। उन्होंने 49 की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा। सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत मुंबई ने लीग राउंड में गुजरात को हराया था। इसी मैच में राशिद खान ने 32 गेंदों में तीन चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।

    9. धोनी ने चेन्नई में लिया लैप ऑफ ऑनर

    आईपीएल 2023 में 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपक स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। यह चेन्नई का लीग राउंड में चेपक में आखिरी मुकाबला था। इस मैच को केकेआर ने जीता। मैच के बाद धोनी ने चेन्नई के चेपक में लैप ऑफ ऑनर लिया। उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम के चक्कर लगाए और टीम को हमेशा समर्थन देने के लिए फैंस का आभार जताया। धोनी के साथ टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, कोच स्टीफन फ्लेमिंग समेत पूरी टीम नजर आई। धोनी ने लैप ऑफ ऑनर के दौरान घुटने में चोट की वजह से खास तरह का नी-बैंड भी पहन रखा था। 

    10. रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई 

    कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे। ऐसा लगा था कि वह मैच हार जाएगी, लेकिन यहां बाएं हाथ के युवा स्टार रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया। रिंकू ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को यादगार जीत दिला दी। उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया तो पांच गेंद पर कोलकाता को 28 रन बनाने थे। यहां से रिंकू ने अंतिम पांचों गेंद पर छक्का लगाया। इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा दिया।

    11. संदीप शर्मा के नो बॉल ने राजस्थान को किया बाहर

    आईपीएल 2023 में सात मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी। तब अब्दुल समद और मार्को यानसेन क्रीज पर थे। संदीप शर्मा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली पांच गेंदों पर 12 रन दिए। आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी। तभी संदीप ने ओवर-स्टेप कर दिया और नो बॉल फेंकी। ऐसे में आखिरी गेंद पर मिले फ्री-हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर हैदराबाद को चार विकेट से जीत दिलाई। इस एक मैच में हार की वजह से राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। उसके 14 मैचों के बाद 14 अंक ही रहे।

    12. शाहरुख ने कोहली को ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस सिखाया

    इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में छह अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें कोलकाता की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को देखने के लिए कोलकाता के मालिक शाहरुख खान भी पहुंचे। उन्होंने मैच के बाद विराट कोहली के साथ डांस भी किया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हुआ।उन्होंने कोहली से भी मुलाकात की और उन्हें कसकर गले लगाया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को पठान फिल्म के फेमस गाने ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप्स भी सिखाए।

    13. कोहली ने लगातार दो शतक जड़े

    आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग राउंड के आखिरी दोनों मैच जीतने थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के 65वें मैच में आरसीबी को 187 रन का लक्ष्य मिला था। इस मैच को बैंगलोर ने आठ विकेट से जीता था। कोहली ने इस मैच में 63 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली थी। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक रहा।

    14. किंग कोहली के बाद ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का जलवा

    मुंबई के खिलाफ क्वालिफायर-दो के मुकाबले में शुभमन ने 60 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली। यह चार मैचों के अंदर शुभमन का तीसरा शतक रहा। इसकी बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई 18.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।

    15. जहां गए धोनी वहां फैंस ने उन्हें किया चीयर

    41 साल के धोनी अपने आईपीएल करियर की पांचवीं ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास ले सकते हैं। धोनी के फैंस सीजन की शुरुआत से ही इस बात को समझते थे और इस सीजन धोनी जिस भी मैदान पर खेले, वहां उनके फैंस उन्हें विदाई देने पहुंचे। कोलकाता से लेकर जयपुर तक धोनी जहां भी खेले, उनके फैंस उन्हें विदाई देने पहुंचे। इसी वजह से धोनी कोलकाता में भावुक हो गए और अपने करियर के पुराने दिन याद किए।

    16. धोनी ने खुशी में जडेजा को गोद में उठाया

    चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश से बाधित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच विकेट से अपने नाम किया। एक वक्त चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। तब जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। इसके बाद जडेजा डगआउट की तरफ भागे। वहां धोनी मौजूद थे और उन्होंने खुशी में जडेजा को गोद में उठा लिया। धोनी को इससे पहले कभी इस तरह से जश्न मनाते नहीं देखा गया था। मैच के बाद धोनी काफी भावुक दिखे।

    Share With Your Friends If you Loved it!