• Thu. Dec 19th, 2024

    अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी को देखना दिलचस्प होगा

    इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत की 2-1 की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी को देखना दिलचस्प होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें भारत अपने टेस्ट इतिहास के लोएस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होकर टेस्ट हार गया था।

    विराट इस टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। विराट के लौटने के बाद रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली थी। रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न में दूसरा टेस्ट और ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। नैशनल सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए कप्तान विराट को सौंपी है और रहाणे का भी कहना है कि विराट हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में भारत और इंग्लैंड के बाद 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में विराट की कप्तानी कैसी रहती है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार कप्तानी की थी और अब विराट कप्तानी संभालने जा रहे हैं। दोनों का तालमेल किस तरह काम करेगा, यह काफी रोमांचक होगा। भारत की टेस्ट कप्तानी के मुद्दे पर पूरी सीरीज के दौरान लगातार चर्चा जारी रहेगी।’ विराट इस समय भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। रहाणे ने अब तक पांच मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने चार टेस्ट जीते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!